MCD Election: AAP का घोषणापत्र जारी, कहा- एक साल में दिल्ली को चमका देंगे

punjabkesari.in Wednesday, Apr 19, 2017 - 02:28 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने एमसीडी चुनाव के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने आज घोषणापत्र जारी किया। इस दौरान केजरीवाल ने अपने घोषणापत्र में दिल्ली वासियों को दी जाने वाली अहम सुविधाओं का जिक्र करते हुए कहा कि 10 साल में भाजपा दिल्ली की सफाई करने में नाकामयाब रही। दिल्ली भाजपा ने पीएम नरेंद्र मोदी की पीठ पर छुरा घाेंपा है। अब हम दिल्ली को स्वच्छ कर पीएम का सपना पूरा करेंगे।

- एक साल के अंदर दिल्ली को चमका देंगे। नालों, ‌नालियों की सफाई करेंगे, मच्छरों को भगाएंगे। दुनियाभर की बेस्ट टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर साफ करेंगे दिल्ली।
- सफाईकर्मचारियों की तादाद भी बढ़ाएंगे। उनकी बेटियों के लिए FD, MCD स्कूलों में नर्सरी शुरू की जाएगी।
- किराएदारों के लिए पानी मुफ्त और बिजली रेट आधे।
-‌ तीन साल में डेंगू और चिकनगुनिया से मुक्त करा देंगे। 
- एमसीडी को भ्रष्टाचार मुक्त कराएंगे। 
- 500 मीटर के रेसिडेंशियल घर के लिए आर्किटेक्ट से नक्शा पास करा सकेंगे। निगम आने की जरूरत नहीं।
- जिन लोगों ने नक्शे से अलग घर बनाया उन्हें भी कंपोज‌िशन स्कीम का लाभ मिलेगा।
- जितने किस्म के सर्टिफिकेट व लाइसेंस हैं उन्हें ऑनलाइन कर देंगे। इसलिए करप्शन में आएगी कमी। 
- ठेके, पार्किंग, होर्डिंग माफिया को खत्म करेंगे।
- एमसीडी स्कूलों में नर्सरी और केजी शुरू की जाएगी, शिक्षकों की नियुक्तियां की जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News