AAP के अधिकारियों पर गिरी गाज, केजरीवाल ने दिए कार्रवाई का आदेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 15, 2017 - 06:53 PM (IST)

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के निर्देश के बावजूद दिल्ली सरकार के अधिकारी जनता की समस्याएं सुनने के लिए समय नहीं दे रहे है। केजरीवाल ने आज इस पर नाराजगी जताते हुए मुख्य सचिव एम एम कुट्टी को ऐसे अफसरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने भेजे निर्देश में कहा कि जनता के माध्यम से सरकार के संज्ञान में आया है कि कुछ अफसर लोगों से मिल ही नहीं रहे है। उन्होंने ऐसे अफसरों की पहचान कर इनके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिए।

केजरीवाल ने हाल ही में सभी मंत्रियों और अधिकारियो को प्रतिदिन एक घंटे का समय जनता से मिलने के लिए नियत करने को कहा था। मुख्यमंत्री का यह आदेश एक जून से प्रभावी किया गया है। इसके तहत केजरीवाल सहित सरकार के प्रत्येक मंत्री और विभाग प्रमुख सहित सभी अधिकारियों को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक जनता से मिल कर उनकी समस्यायें सुनना और उनका निराकरण करने को कहा गया था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News