Delhi government: 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरु,' जनता की भागीदारी भी होगी शामिल
punjabkesari.in Thursday, Oct 26, 2023 - 11:45 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश की राजधानी दिल्ली में हर साल त्योहारों के समय पर प्रदूषण की समस्या खड़ी हो जाती है। हालांकि दिल्ली जैसे बड़े शहर में प्रदूषण की समस्या पूरा साल रहती है और त्योहारों के दिनों में ये अपने चरम स्तर पर पाहुंच जाती है। जिसकी वजह से ना चाहते हुए भी दिल्ली सरकार को अनेक पबंदियां लगानी पढ़ती है।
इस बार राजधानी में रह रहे लोगों को प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए दिल्ली सरकार ने रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ अभियान शुरु करने को कहा है। इस अभियान कि तहत लोगों को रेड लाइट पर अपनी गाड़ी को ऑफ करने के आदेश दिए हैं। इस अभियान को वीरवार के दिन ITO चौराहे से शुरू किया जाएगा।
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा,' इस बार अभियान में जनता की भागीदारी भी शामिल होगी'। यह अभियान 28 को बाराखंभा से व 30 अक्तूबर को चंदगीराम अखाड़ा चौराहा से और 2 नवंबर को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में से चलाया जाएगा। इतना ही नही 3 नवंबर को 2,000 Eco-Clubs के साथ मिलकर स्कूलों में बच्चों को जागरूक करने के लिए इस अभियान को इस्तेमाल किया जाएगा।
आपको बता दें इस अभियान को वर्ष 2020 में शुरू किया गया था। यह अभियान वर्ष 2019 में भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत औद्योगिक अनुसंधान परिषद व केंद्रीय सड़क अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन किया था। इस स्टडी के मुताबिक रेडलाइट पर जब गाड़ियों ऑन रहती है तो इंजन के बंद न होने कि वजह से 9% ज्यादा प्रदूषण फैलता है।
गोपाल राय ने आगे कहा कि सुबह के वक्त लोग जब गाड़ी लेकर निकलते हैं तो शाम तक लगभग 10 से 12 रेडलाइट से गुजरते हैं। इसी बीच लोग गाड़ी का इंजन चालू रखते है और बेकार में पेट्रोल-डीजल की बर्बादी होती है। जिसे ना सिर्फ प्रदूषण बढ़ता है बल्कि पेट्रोल और डीजल की खपत भी बढ़ती है। इस अभियान से हम इस समस्या से निपटने के लिए तैयार हैं।