जनता के ''फायदे'' का हिसाब,  इस तरह लगा रहे केजरीवाल

punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। जहां बीजेपी पीएम मोदी, गृहमंत्री शाह से लेकर अपने लंबे चौड़े स्टार प्रचारकों को लेकर चुनाव मैदान में उतरी है, वहीं आम आदमी पार्टी अपने 'नवरत्नों' का पसीना चुनाव मैदान में बहा रही है। इस बीच कांग्रेस भी कुछ सीटों पर मेहनत करती नजर आ रही है जिससे कुछ सीटों पर मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है।

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे पहले अपने उम्मीदवारों और वादों के साथ उतरी। रेवड़ियों को जनता के हित में बताते हुए 'रेवड़ियों पर चर्चा' करती आम आदमी पार्टी अब घर- घर दस्तक देकर उन रेवड़ियों से होने वाली बचत की सिलसिलेवार जानकारी लोगों को दे रही हैं। ये बता रहे हैं कि आम आदमी पार्टी की सरकार आम परिवार को हर महीने 25000 से ज्यादा की बचत करा रही है और अगर चुनाव जीतती है तो ये बचत 30 हजार से 40 हजार तक जा सकती है। लोगों को ये भी बताया जा रहा है कि बीजेपी सत्ता में आई तो ये रेवड़ियां खत्म कर दी जाएंगी और जनता का नुकसान हो जाएगा। इन रेवड़ियों और बचत पर पार्टी के संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल समेत तमाम नेता अपनी रैलियों में लेखा-जोखा देते नजर आ रहे हैं।

मंगोलपुरी की रैली में पूर्व सीएम केजरीवाल ने आशा नाम की एक महिला को मंच पर बुलाया और उसके परिवार की होने वाली बचत का हिसाब लगाते नजर आए। केजरीवाल ने पूछा- आशा जी, आपकी बिजली फ्री है। आशा- फ्री है। केजरीवाल का सवाल- पानी फ्री है। आशा- हां फ्री है। इस पर केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी की सरकार आने पर करीब 5 हजार का बिल आ जाएगा। 

केजरीवाल का सवाल- आपके कितने बच्चे हैं? आशा- दो बेटियां है।  केजरीवाल- क्या सरकारी स्कूल में पढ़ते हैं? आशा- हां।  इस पर हिसाब लगाते हुए अरविंद केजरीवाल कहते हैं कि प्राइवेट में इन बच्चों की फीस कम से कम होगी तो 5 हजार। यानी दो बच्चों की पढ़ाई में बचत हुई हर महीने कम से कम 10 हजार। इस दौरान केजरीवाल ये बताना नहीं भूले कि अगर बीजेपी सरकार में आ जाएगी तो इन सरकारी स्कूलों को बंद कर देगी। इस पर जोर देने के लिए उन्होने राजस्थान का उदाहरण दिया और कहा कि बीजेपी की भजनलाल सरकार बनने के बाद राजस्थान में 8 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूल बंद कर दिए गये हैं। 

मोहल्ला क्लिनिक की चर्चा करते हुए केजरीवाल अपने रैलियों में दावा करते हैं कि आजकल प्राइवेट अस्पतालों और क्लिनिक में भी कोई जाता है तो डॉक्टर की फीस 500-1000 रुपए तक देना ही पड़ता है, उसके बाद दवाईयों का खर्च यानी एक बार में करीब 2500 रुपए खर्च। बीमार पड़ने पर कम से कम दो बार तो डॉक्टर के चक्कर लगाने ही पड़ते हैं और इस तरह से करीब 5 हजार के खर्च का बोझ परिवार पर पड़ता है। हिसाब किताब बताने के बाद अरविंद केजरीवाल ये बताना नहीं भूलते कि बीजेपी सत्ता में आई तो मोहल्ला क्लिनिक बंद हो जाएगा और प्राइवेट क्लिनिक जाना ही एकमात्र विकल्प होगा। 

महिलाओं की फ्री बस सेवा की बात अरविंद केजरीवाल करते हुए बताते हैं कि महिलाओं को बस में दिल्ली में कहीं भी जाने पर पैसे खर्च करने नहीं पड़ते। ऐसे में दूर दराज की महिलाएं भी बगैर टेंशन लिए बस में फ्री सफर करती है इससे इन महिलाओं को महीने में कम से कम 2500 रुपए की बचत होती है। अगर ये फ्री सेवा बंद कर दिया जाए तो परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाएगा।

केजरीवाल इस तरह से आम आदमी पार्टी की ओर से दी जा रही फ्रीबिज से होने वाली परिवार के बचत का हिसाब किताब लगा रहे हैं और दावा करते हैं कि परिवार को 25000 रुपए हर महीने की बचत सरकार अभी करवा रही है अगर फिर से केजरीवाल सत्तासीन होते हैं तो सबसे पहले कैबिनेट की बैठक में महिला सम्मान योजना लागू करेंगे जिससे हर महिला के खाते में आएगा 2100 रुपए हर महीना। दो बेटियों वाली आशा जैसी महिलाओं के परिवार के खाते में आएगा  करीब 6300 रुपए यानी पूरे 31300 रुपए हर महीने का फायदा।

इसके अलावा केजरीवाल उन वादों की भी याद दिला रहे हैं जो उन्होंने इस बार किया है, जैसे स्टूडेंट्स की फ्री बस सेवा। मेट्रो में हाफ किराया, आंबेडकर स्कीम जिसके तहत दलित छात्रों को विदेश पढ़ने के लिए भेजना जिसका खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी। दिल्ली में रहने वाले उन किराएदारों का भी जिक्र कर रहे हैं जो फ्री बिजली- फ्री पानी जैसे लाभ से वंचित रह जा रहे हैं। केजरीवाल ये वादा कर रहे हैं कि अबकी बार उन किराएदारों की परेशानियां भी कम कर दी जाएगी। नए राशन कार्ड भी बनेंगे। बुजुर्गों के पेंशन के साथ-साथ संजीवनी योजना का जिक्र करना भी वो नहीं भूलते हैं जिसके तहत 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों को बगैर लिमिट के फ्री इलाज दिल्ली के किसी भी प्राइवेट अस्पताल में कराया जा सकेगा। 

केजरीवाल दिल्ली के उन 1 लाख ऑटोवालों का जिक्र भी करते हैं जो संघर्ष के दिनों से उनके साथ रहे हैं। इनकी बेटियों की शादी में एक लाख रुपये की मदद, हर साल दो बार वर्दी बनाने के लिए ढाई-ढाई हजार रुपये, 10 लाख का जीवन बीमा और 5 लाख का एक्सीडेंटल पॉलिसी की जानकारी देते हैं यानी कुल मिलाकर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी रेवड़ियों और उससे होने वाले दिल्लीवालों को आर्थिक लाभ की ही बात अपने भाषणों में कर रहे हैं और घर-घर जाकर बता भी रहे हैं। आशुतोष भारद्वाज, वरिष्ठ पत्रकार

Disclaimer: यह पत्रकार के निजी विचार हैं। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

rajesh kumar

Related News