दिल्ली: कूड़ा उठाने वाले अब वसूलेंगे 200 रुपए यूजर चार्ज

punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2020 - 10:37 AM (IST)

नई दिल्ली : जल्द ही नॉर्थ दिल्लीवालों को कूड़ा उठवाने के लिए यूजर चार्ज देने पड़ सकते हैं। जी हां नॉर्थ एमसीडी (North Delhi Municipal Corporation) इसी महीने 26 फरवरी से ही कूड़ा उठाने के लिए 200 रुपए चार्ज वसूल करेंगे। रिहायशी कॉलोनियों में रहनेवालों को न्यूनतम 50 रुपए/महीना और अधिकतम 200 रुपए/ महीना यूजर चार्ज देना होगा। कमर्शल कैटिगरी में अधिकतम यूजर चार्ज 500 रुपए तक है। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि नॉर्थ एमसीडी लोगों को इसकी जानकारी देने के लिए पेपलेट और रसीदें छपवा रही है।

PunjabKesari

अधिकारी का कहना है कि नॉर्थ एमसीडी में मैनपावर काफी कम है। इसलिए डेंगू की दवाइयों के छिड़काव के साथ-साथ कचरा डीबीसी कर्मचारी यूजर चार्ज भी वसूल करेंगे। सभी एरिया में यूजर चार्ज कलेक्ट करने के लिए एक निश्चित समय तय किया जाएगा। अगर कोई लगातार दो या तीन महीनों तक यूजर चार्ज नहीं देता है तो उसके खिलाफ भारी जुर्माने का प्रावधान भी है। अवैध कॉलोनियों की तंग गलियों में घर-घर कूड़ा उठाने के लिए पहली बार एमसीडी ई-रिक्शा का इस्तेमाल करेंगी। सभी जोन को मिलाकर करीब 500-600 ई-रिक्शा का प्रबंध किया जाएगा।

PunjabKesari

ऐसे लगाया जाएगा यूजर चार्ज

रिहायशी कॉलोनियों में

  • 50 वर्ग मीटर तक 50 रुपए/ महीना
  • 50 वर्ग मीटर- 200 वर्ग मीटर तक 100 रुपए/ महीना
  • 200 वर्ग मीटर से अधिक 200 रुपए/महीना

कमर्शल कैटिगरी

  • स्ट्रीट वेंडर्स : 100 रुपए/ महीना
  • दुकानदार : 500 रुपए/महीना
  • होटल/ रेस्टोरेंट : 5 हजार रुपए/ महीना
    PunjabKesari

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News