दिल्ली: रानी बाग सब्जी मंडी में लगी आग पर करीब डेढ़ घंटे में पाया गया काबू, 40 दुकानें चपेट में

punjabkesari.in Thursday, Apr 01, 2021 - 04:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क: उत्तर पश्चिम दिल्ली के रानी बाग इलाके में सब्जी मंडी में गुुरुवार एक दुकान में आग लग लग गई और देखते ही देखते इसने 39 अन्य दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया। दिल्ली दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना उनको सुबह 11 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की नौ गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। अधिकारी ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने का संदेह है लेकिन अभी कुछ भी कहा नहीं जा सकता है।

 

अधिकारी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है।  करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया। फिलहाल कूलिंग का काम चल रहा है। दरअसल हवाओं के चलने के कारण आग तेजी से फैली। गनीमत रही है कि हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ। रानी बाग स्थित सैनी विहार सब्जी की मंडी है, जहां खुदरा सब्जियों की बिक्री की जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Related News