दिल्ली: मंगोलपुरी में गोदाम में लगी भीषण आग, दमकल की 26 गाड़ियां पहुंची...आग बुझाने में रोबोट की ली गई मदद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2022 - 08:47 AM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली में बढ़ती गर्मी के बीच आग की घटनाओं में भी इजाफा जारी है। राजधानी दिल्ली में आज भी सुबह-सुबह एक फैक्ट्री में आग लग गई। दिल्ली के मंगोलपुरी में फेज-1 इलाके में एक स्थित फैक्ट्री में यह भीषण आग लगी है। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। इसकी जानकारी दिल्ली फायर डिपार्टमेंट ने दी है। वहीं आग बुझाने में रोबोट की भी मदद ली गई।

 

 बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में लगी इस आग की घटना में अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। हालांकि, आग कैसे लगी है, इसकी वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। दिल्ली फायर सर्विस के डिप्टी फायर चीफ एसके दुआ ने बताया, दिल्ली फायर सर्विस को 3:04 बजे आग लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद दमकल की 26 गाड़ियां मौके पर पहुंची।  एसके दुआ ने कहा कि आग पर काबू कर लिया गया है। आग ज्यादा नहीं बढ़ पाई है। हमने रोबोट का भी इस्तेमाल किया जिससे हमें काफी मदद मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News