Delhi Election Result 2025: किसके सिर पर सजेगा दिल्ली का ताज, कल आएंगे विधानसभा चुनाव के नतीजे

punjabkesari.in Friday, Feb 07, 2025 - 11:14 PM (IST)

नेशनल डेस्क : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम कल घोषित किए जाएंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) का कहना है कि वह लगातार तीसरी बार दिल्ली में सरकार बनाएगी, जबकि भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दावा है कि वह इस बार अरविंद केजरीवाल की पार्टी को सत्ता से बाहर कर देगी। चुनाव के बाद जारी ज्यादातर एग्जिट पोल्स में बीजेपी की जीत का अनुमान लगाया गया है। इन एग्जिट पोल्स से बीजेपी उत्साहित है, जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि रिजल्ट आने के बाद ये सभी अनुमान गलत साबित होंगे।

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने अपने पार्टी उम्मीदवारों के साथ मीटिंग की। इस मीटिंग के बाद आम आदमी पार्टी के सीनियर नेता गोपाल राय ने मीडिया को बताया कि सभी विधायकों की बैठक में उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट दी। उनकी रिपोर्ट के मुताबिक, आम आदमी पार्टी करीब 50 सीटें जीतेगी और 7-8 सीटों पर कांटे की टक्कर होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News