ACB दफ्तर पहुंचे सिसोदिया, कहा- हमारा काम कुछ लोग पचा नहीं पा रहे

punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2016 - 03:24 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग में कथित भर्ती घोटाले के संबंध में पूछताछ के लिए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया आज भ्रष्टाचार निरोधक शाखा के कार्यालय पहुंचे। आयोग ने समन कर सिसौदिया को पूछताछ के लिए बुलाया है। 

दिल्लीवालाें के लिए कर रहे काम 
करीब 11 बजे शाखा के दफ्तर पहुंचे सिसौदिया ने पूछताछ से पहले मीडिया से बातचीत में कहा हम राजधानी के लोगों के लिए काम कर रहे हैं जिसे कुछ लोग पचा नहीं पा रहे। इसलिए हमारे पीछे केंद्रीय जांच ब्यूरो और शाखा को लगाया गया है। सिसौदिया को यह समन आयोग में 85 कथित नियुक्तियों को लेकर भेजा था।   

स्वाति मालीवाल के खिलाफ भी केस
गाैरतलब है कि इससे पहले ACB ने महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के खिलाफ भी आयोग की भर्तियों में अनियमितताओं के आरोप में 21 सितंबर को एफआईआर दर्ज की थी। मालीवाल पर आयोग में 85 लोगों को फर्जी तरीके से भर्ती करने का आरोप है। आयोग में हुई इस भर्ती से पहले दिल्ली के उपराज्यपाल की मंजूरी नहीं ली गई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News