दिल्ली में कोरोना का कोहराम, जिला प्रशासन ने दो बाजारों को बंद करने का फैसला लिया वापस

punjabkesari.in Monday, Nov 23, 2020 - 11:20 AM (IST)

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना के मामलों में फिर तेजी आती जा रही है और पिछले कुछ दिनों से 45 हजार से अधिक नए मामले रोज सामने आए हैं हालांकि इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या में भी औसतन इजाफा हुआ है जिससे सक्रिय मामलों की दर पांच फीसदी से नीचे है। देश में पिछले 24 घंटे में 44,059 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा 91.39 लाख हो गया है। वहीं कोरोना से एक दिन में 511 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,33,738 हो गया है। दिल्ली में भी कोरोना बेकाबू होता जा रहा है जिसके चलते रविवार को दिल्ली नांगलोई में पंजाबी बस्ती मार्केट और जनता मार्केट बंद करने का आदेश दिया गया था। हालांकि सोमवार को पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन ने अपना यह आदेश वापिस ले लिया।

 

पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन के मुताबिक, रविवार शाम को स्थिति काफी खराब हो गई थी। रेहड़ी-पटरी वालों के चलते दोनों बाजारों में काफी भीड़ हो गई थी, जिस कारण नियमों की धज्जियां उड़ रही थीं। कोरोना नियमों का उल्लघंन होते देख ही बाजारों को सील करने का फैसला लिया गया था। पश्चिमी दिल्ली जिला प्रशासन ने कहा कि अब रेहड़ी-पटरी वालों को वहां से हटा दिया गया है। दुकानदारों को हिदायत दी गई कि वह अपने यहां मास्क पहनने, दो गज से दूरी के नियम का पालन कराएंगे। बता दें कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 40,212 हो गई है। यहां 8391 संक्रमित अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि 4.81 लाख से ज्यादा मरीज अब तक संक्रमणमुक्त हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News