हमारे दुश्मन तैयार रहे! लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर ने अब दिल्ली में जिम मालिक पर चलाई 8 राउंड गोलियां, मौत
punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 07:16 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में गुरुवार रात (12 सितंबर) दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में कुछ हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई, जो अफगान मूल का था।
दिल्ली पुलिस ने कहा, "उसके दोस्त उसे तुरंत मैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।"
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, "रात करीब 10:45 बजे, हमें गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली। ''लगभग 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं।'' हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी मिली। उसकी पहचान नादिर शाह के रूप में हुई और साझेदारी में एक जिम चलाता है।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जीके में नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. एजेंसियां इस पोस्ट की भी जांच कर रही हैं.
Delhi | Nadir Shah was immediately rushed to the hospital by his friends but was declared brought dead. A case under suitable sections is being registered and further investigation is underway: Delhi Police https://t.co/F5AIpxNbOq
— ANI (@ANI) September 12, 2024