हमारे दुश्मन तैयार रहे! लॉरेंस बिश्नोई के गैंगस्टर ने अब दिल्ली में जिम मालिक पर चलाई 8 राउंड गोलियां, मौत

punjabkesari.in Friday, Sep 13, 2024 - 07:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में  गुरुवार रात (12 सितंबर) दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में कुछ हमलावरों ने एक जिम मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान नादिर शाह के रूप में हुई, जो अफगान मूल का था। 
 
दिल्ली पुलिस ने कहा, "उसके दोस्त उसे तुरंत मैक्स अस्पताल ले गए, लेकिन उसे मृत घोषित कर दिया गया। संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है और आगे की जांच की जा रही है।"
 
डीसीपी (दक्षिण) अंकित चौहान ने कहा, "रात करीब 10:45 बजे, हमें गोलीबारी की घटना के बारे में एक पीसीआर कॉल मिली।  ''लगभग 7-8 राउंड गोलियां चलाई गईं।'' हमें जीके (ग्रेटर कैलाश) के ई-ब्लॉक में गोलीबारी की घटना के बारे में जानकारी मिली। उसकी पहचान नादिर शाह के रूप में हुई और साझेदारी में एक जिम चलाता है। 

PunjabKesari
 
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गैंगस्टर रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए जीके में नादिर शाह की हत्या की जिम्मेदारी ली है. एजेंसियां ​​इस पोस्ट की भी जांच कर रही हैं. 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News