दिल्ली : मॉर्निंग वॉक पर निकले बिजनेसमैन, बाइक सवार 2 लोगों ने उतारा मौत के घाट

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 12:36 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  दिल्ली में मॉर्निंग वॉक पर निकले एक बिज़नेसमैन की दो बाइक सवार लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। गोली लगने से 52 साल के व्यापारी की मौके पर मौत हो गई। पुलिस का कहना है कि कम से कम सात से आठ राउंड गोलियां चलीं।

PunjabKesari

पीड़िता राष्ट्रीय राजधानी के कृष्णा नगर की रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि उसका बर्तन का कारोबार था। पुलिस का कहना है उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। शाहदरा के पुलिस उपायुक्त ने कहा, "अपराध टीम मौके पर पहुंच गई है। आगे की जांच जारी है।"

इसी के साथ अन्य घटना भी सामने आई है। यहां पर दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में एक सामान्य शौचालय में 'फ्लश' करने को लेकर पड़ोसियों के बीच लड़ाई जानलेवा हो गई। आरोपी ने अपने पड़ोसी पर चाकू से वार मौत के घाट उतार दिया। पुलिस का कहना है कि इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। इसमें से एक की मौत हो गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News