Delhi Crime : शराब पीने के दौरान झगड़ा, पीट-पीटकर दोस्त की हत्या , CCTV कैमरे से हुआ खुलासा

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 09:54 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के अलीपुर में शराब पीने के दौरान दो दोस्तों के बीच बहस होने के बाद व्यक्ति ने अपने 30 वर्षीय दोस्त की कथित तौर पर पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि चार फरवरी को फोन पर शिकायत मिली की बाहरी उत्तरी दिल्ली के जिंदपुर नाला के निकट चौधरी हीरा सिंह की समाधि के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। 

उसने बताया कि मृतक की पहचान भगवान दास के रूप में हुई। वह उत्तर प्रदेश के एटा का निवासी था। पुलिस ने बताया कि इस घटना के संबंध में प्राथमिकी दर्ज की गई और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद मृतक के दोस्त सुभाष को गिरफ्तार कर लिया गया। उसने बताया कि उसके पास से खून के धब्बे लगे कपड़े और जूते बरामद किए गए हैं। 

पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि दोनों एक साथ शराब पी रहे थे, तभी किसी बात पर उनके बीच बहस हो गई, जो जल्द ही हिंसक झड़प में बदल गई। पुलिस को संदेह है कि झगड़े के दौरान पीड़ित के सिर पर जानलेवा हमला किया गया। उसने कहा कि मामले की जांच जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News