Delhi Elections: बॉर्डर सील, कड़ा पहरा… जानिए Delhi में आज कैसे रहेंगे सुरक्षा के इंतजाम?
punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2025 - 08:57 AM (IST)
नेशनल डेस्क। दिल्ली में आज यानी 5 फरवरी को 2025 विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इस चुनाव में करीब 1.55 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे और 699 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा। राजधानी की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान हो रहा है। इसके लिए कुल 13,766 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं जिनमें से 3,100 से ज्यादा को संवेदनशील (क्रिटिकल) बूथ घोषित किया गया है। इन बूथों पर सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।
#WATCH | #DelhiElections2025 | On the security arrangements, Special CP Madhup Tiwari says, "In our zone, there are 1284 polling premises and 6666 polling booths. 238 of them are critical polling premises and 1700 polling booths. We have 10 EVM guarding and storage centres...… pic.twitter.com/emld3UE9ef
— ANI (@ANI) February 3, 2025
दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
चुनाव के दौरान किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने विशेष सुरक्षा इंतजाम किए हैं। पूरे शहर को कड़ी निगरानी में रखा गया है। इसके लिए 220 कंपनियों की अर्धसैनिक बल (पैरामिलिट्री फोर्स), 25,000 से अधिक दिल्ली पुलिस जवान और 10,000 होम गार्ड तैनात किए गए हैं।
VIDEO | Delhi Elections 2025: Delhi Police Special Commissioner (Law and Order) Ravindra Yadav says, "This time, we have worked very hard. We have concluded election campaigning successfully. The coming 48 hours will be a challenge in which we will intensify our security… pic.twitter.com/mgmTFTQjDH
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2025
वाहनों और लोगों की सघन चेकिंग जारी
दिल्ली से सटे सभी चारों बॉर्डर रात में सील कर दिए जाएंगे ताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति चुनाव के दौरान गड़बड़ी न कर सके। इसके अलावा हर इलाके पर CCTV कैमरे और ड्रोन के जरिए निगरानी की जा रही है। सभी मतदान केंद्रों के बाहर दिल्ली पुलिस की सिक्योरिटी तैनात है। संवेदनशील पोलिंग बूथों और स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा के लिए अर्धसैनिक बल भी लगाए गए हैं।
दिल्ली पुलिस की 121 बड़ी और 43 छोटी सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। संदिग्ध वाहनों को रोका जा रहा है और उनमें तलाशी ली जा रही है। कोई भी अनधिकृत गतिविधि रोकने के लिए हर आने-जाने वाले व्यक्ति और गाड़ी की जांच की जा रही है।
VIDEO | Here's what Special Commission of Police (Law and Order) Madhup Tiwari said on preparations for Delhi Elections 2025.
— Press Trust of India (@PTI_News) February 3, 2025
"In our zone, there are approximately 1,284 polling premises, which consist of 6,667 polling booths... Since the announcement of elections on January 10… pic.twitter.com/PpcLjFjYBH
संवेदनशील बूथों पर विशेष नजर
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मधुप कुमार तिवारी और रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि मतदान के दौरान पूरी सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सभी पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि अगर कहीं शराब या नकदी बांटी जा रही हो या किसी तरह की गड़बड़ी की सूचना मिले तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाए।
इसके अलावा अपराधियों और अराजक तत्वों पर भी नजर रखी जा रही है। मतदाताओं को डराने-धमकाने या प्रभावित करने की किसी भी कोशिश को रोकने के लिए पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैनात है।
EVM मशीनें और चुनाव अधिकारी बूथों पर पहुंच चुके
सभी मतदान केंद्रों पर EVM मशीनें और चुनाव से जुड़े अधिकारी, कर्मचारी और स्टाफ पहले ही पहुंच चुके हैं। मतदाताओं को सुरक्षित और शांतिपूर्ण मतदान का माहौल देने के लिए सभी बूथों पर पूरी तैयारी कर ली गई है। दिल्ली पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि वे पूरे दिन सुरक्षा सुनिश्चित करें और किसी भी तरह की गड़बड़ी को तुरंत रोका जाए। चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से हो इसके लिए संवेदनशील पोलिंग बूथों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।