दिल्ली कोचिंग सेंटर हादसा: अखिलेश यादव ने की मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 06:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने सोमवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर उनसे दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बारिश का पानी भरने की घटना में जान गंवाने वाले छात्रों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने के लिए सरकार को निर्देश देने का अनुरोध किया।
PunjabKesari
'घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया....'
अखिलेश यादव ने अपने पत्र में कहा कि इस घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के मन में डर पैदा हुआ है और उनके भविष्य पर सवालिया निशान लग गया है। सपा प्रमुख ने कहा, “मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप सरकार को मृतक छात्रों के परिजनों को एक-एक करोड़ रुपए मुआवजा देने का निर्देश दें। साथ ही इस मामले में जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाए।” इससे पहले, यादव ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान यह मुद्दा उठाया था और घटना को दुखद बताते हुए जवाबदेही तय करने के लिए मामले की गहन जांच की मांग की थी।
PunjabKesari
'UP में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चल रहा, क्या...'
सपा प्रमुख ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अवैध इमारतों पर बुलडोजर चल रहा है। मैं जानना चाहता हूं कि क्या यहां भी बुलडोजर चलेगा।” भारी बारिश के बाद मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर की इमारत के बेसमेंट में पानी भर जाने पर सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की शनिवार को मौत हो गई थी। दिल्ली पुलिस ने रविवार को कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्कल के मालिक और संयोजक को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गैर-इरादतन हत्या व अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News