1 जनवरी से UPI, WhatsApp और Amazon Prime नियमों में बड़े बदलाव: जेब पर होगा सीधा असर

punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 08:54 AM (IST)

नेशनल डेस्क: साल 2025 की शुरुआत के साथ ही कई अहम नियमों में बदलाव हो गया है, जिनका सीधा असर आम आदमी की जिंदगी और खर्चों पर पड़ेगा। इन बदलावों में फिक्स्ड डिपॉजिट के नए नियम, कारों की बढ़ती कीमतें, अमेज़न प्राइम मेंबरशिप की नई शर्तें, और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों से जुड़े अपडेट शामिल हैं। आइए जानते हैं, कैसे ये नए नियम आपकी दिनचर्या और बजट पर असर डालेंगे।

RBI ने बदले FD के नियम
1 जनवरी 2025 से रिजर्व बैंक ने NBFC और HFC की फिक्स्ड डिपॉजिट पॉलिसी में बदलाव किया है। अब डिपॉजिट लेने के नियम, लिक्विड एसेट्स की सीमा और बीमा से जुड़े नए नियम लागू हो गए हैं। निवेशकों को इन बदलावों को ध्यान में रखते हुए अपनी रणनीति तैयार करनी होगी।

कारों की कीमतों में बढ़ोतरी
नए साल के साथ मारुति सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, मर्सिडीज-बेंज और ऑडी जैसी कंपनियों ने अपनी गाड़ियों के दाम 3% तक बढ़ाने की घोषणा की है। अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके बजट को प्रभावित कर सकता है।

UPI 123Pay की लिमिट बढ़ी: अब फीचर फोन से भेज सकेंगे 10,000 रुपये तक

फीचर फोन यूजर्स के लिए बड़ी राहत! भारतीय रिजर्व बैंक ने UPI 123Pay की ट्रांजेक्शन लिमिट को दोगुना कर दिया है। पहले फीचर फोन यूजर्स एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये तक ट्रांसफर कर सकते थे, लेकिन 1 जनवरी 2025 से यह लिमिट 10,000 रुपये कर दी गई है।

स्मार्टफोन यूजर्स के लिए अपडेट
स्मार्टफोन पर यूपीआई इस्तेमाल करने वालों के लिए डेली ट्रांजेक्शन लिमिट अभी भी 1 लाख रुपये है। हालांकि, अस्पताल के बिल जैसे जरूरी भुगतानों के लिए यह लिमिट 5 लाख रुपये तक दी गई है।

एलपीजी की कीमतों में बदलाव
ऑयल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में मामूली बदलाव किया है। हालांकि, घरेलू सिलेंडर की कीमत 803 रुपये पर स्थिर है।

अमेज़न प्राइम मेंबरशिप के नए नियम
1 जनवरी से अमेज़न प्राइम पर अब एक अकाउंट से केवल दो टीवी पर ही स्ट्रीमिंग की अनुमति होगी। पहले यह संख्या पांच थी। अतिरिक्त डिवाइस पर स्ट्रीमिंग के लिए अलग सदस्यता लेनी पड़ेगी।

GST पोर्टल में बदलाव
GST पोर्टल पर ई-वे बिल और सुरक्षा से जुड़े नए नियम लागू किए गए हैं। इन बदलावों से व्यापारियों और ट्रांसपोर्टरों को पहले से अधिक सतर्क रहना होगा।

पेंशन नियम आसान हुए
ईपीएफओ ने पेंशन निकालने के नियमों को सरल बनाया है। अब कर्मचारी किसी भी बैंक से पेंशन की राशि निकाल सकते हैं, वह भी बिना अतिरिक्त सत्यापन के।

FD के नए नियम
NBFCs और HFCs से जुड़ी फिक्स्ड डिपॉजिट पॉलिसी में भी बदलाव किए गए हैं। अब निवेशकों को मैच्योरिटी से पहले रकम निकालने पर नए नियमों का पालन करना होगा।

 
नए साल के साथ आए ये बदलाव आपके निवेश, खर्चों और सेवाओं को प्रभावित करेंगे। समय पर इन नियमों की जानकारी लेकर आप बेहतर वित्तीय योजनाएं बना सकते हैं।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News