दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता की पीएम मोदी से खास मुलाकात, दिवाली की शुभकामनाएं दीं

punjabkesari.in Tuesday, Oct 21, 2025 - 04:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में गुप्ता ने कहा, ‘‘विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री, नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट कर दीपावली की शुभकामनाएं दीं।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री जी का सान्निध्य और उनका आशीर्वाद नई ऊर्जा और संकल्प के साथ दिल्ली की सेवा में और अधिक समर्पण से कार्य करने की प्रेरणा देता है।

PunjabKesari

आपके बहुमूल्य समय और मार्गदर्शन के लिए हृदय से आभार।" बैठक के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उनके पति और बच्चे भी थे।

PunjabKesari

एक अन्य पोस्ट में गुप्ता ने कहा,‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में दिल्ली सरकार यमुना को स्वच्छ, स्वस्थ और अविरल बनाने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य कर रही है। हर दिन हर प्रयास इसी संकल्प का हिस्सा है कि यमुना की निर्मल धारा पुनः अपनी जीवनदायिनी स्वरूप में लौटे।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News