झाडू लेकर निकली दिल्ली की CM रेखा गुप्ता , शुरू हुआ ‘दिल्ली को कूड़े से आजादी’ अभियान

punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 11:12 AM (IST)

नेशनल डेस्क: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को दिल्ली सरकार के महीने भर चलने वाले स्वच्छता अभियान ‘दिल्ली को कूड़े से आज़ादी’ की शुरुआत झाड़ू लगाकर की। इस अभियान के दौरान उन्होंने महिला एवं बाल विकास विभाग का दौरा किया। कश्मीरी गेट स्थित विभागीय कार्यालय का निरीक्षण करते हुए रेखा गुप्ता ने चिंता व्यक्त की और कहा, "मैं इस कार्यालय में पहली बार आई हूं। यह देखकर बेहद दुःख होता है कि हमारे अधिकारी इस तरह की इमारत में काम करते हैं जहां पंखे किसी भी समय गिर सकते हैं और छत से पानी टपक रहा है।"

PunjabKesari

 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री गुप्ता ने कार्यालय के हर कोने का बारीकी से निरीक्षण किया, ई-कचरा साफ किया, पुराने पोस्टर और फाइलें हटाईं, और झाड़ू लगाकर सफाई की। उन्होंने कहा, “इस इमारत में 2021 में आग लगी थी, फिर भी कोई मरम्मत नहीं की गई।” दिल्ली की पूर्ववर्ती आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार पर तंज कसते हुए गुप्ता ने कहा कि उन्होंने “शीश महल बनाने पर करोड़ों रुपये खर्च कर दिए,” लेकिन सरकारी दफ्तरों की हालत सुधारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया।

 

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा, “आज इस कार्यालय की हालत देखकर मुझे बहुत दुख हुआ। आज से हम एक नए सचिवालय के निर्माण की प्रक्रिया शुरू करेंगे, जहाँ सभी विभाग एक साथ होंगे। इसके लिए हम उपयुक्त स्थान की पहचान करेंगे।” स्वच्छता अभियान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत सभी विभागों द्वारा अपने-अपने कार्यालयों की सफाई से हुई है। गुप्ता ने कहा, “हमने यहाँ जमा ई-कचरा, पुरानी फाइलें और कबाड़ साफ कर दिया है। साथ ही, कचरा हटाने के लिए लागू निविदा नियमों पर भी पुनः विचार करने की जरूरत है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Palak Chopra

Related News