नूंह हिंसा मामले पर दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल का आया बड़ा बयान, बोले- भाईचारा और शांति बनाए रखें

punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:23 PM (IST)

नेशनल डेस्कः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पड़ोसी राज्य हरियाणा में हुई सांप्रदायिक हिंसा को “बेहद चिंताजनक” करार दिया और राज्य के लोगों से इस मुश्किल समय में शांति व भाईचारा बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को एकजुट होकर शांति कायम करने और हिंसा की राजनीति करने वालों को हराने की जरूरत है।

हरियाणा में हुई हिंसा में पांच लोगों की मौत हो चुकी है। नूंह में दो होम गार्डों सहित चार लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, जहां भीड़ ने विश्व हिंदू परिषद के जुलूस को रोकने की कोशिश की थी जबकि गुरुग्राम में एक मस्जिद में एक नायब इमाम की हत्या कर दी गई।अधिकारियों ने नूंह में मंगलवार को कर्फ्यू लगा दिया।

केजरीवाल ने ट्वीट किया, “हरियाणा के नूंह (मेवात) में सांप्रदायिक हिंसा बेहद परेशान करने वाली है। पूर्वोत्तर में मणिपुर के बाद अब हरियाणा में इस तरह की वारदात अच्छे संकेत नहीं हैं। हरियाणा की समस्त जनता से मेरी हाथ जोड़कर प्रार्थना है कि ऐसे नाज़ुक समय में हम शांति और आपसी भाईचार कायम रखें। अमन विरोधी ताकतों और हिंसा की सियासत को हम सभी को मिल-जुलकर हराना है।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News