''अभिषेक शर्मा की नाइट लाइफ खत्म कर दो'', तूफानी बैटर को लेकर योगराज सिंह का चौंकाने वाला बयान

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 12:35 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के क्रिकेट सितारे अभिषेक शर्मा ने हाल ही में अपने प्रदर्शन से क्रिकेट की दुनिया में तहलका मचाया है। आईपीएल 2024 में शानदार बल्लेबाजी से सभी का दिल जीतने के बाद, अभिषेक को भारतीय टीम में डेब्यू करने का मौका मिला और उन्होंने ओपनिंग करते हुए दो धमाकेदार शतक लगाए। इस सफलता के पीछे पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह का महत्वपूर्ण योगदान था, जो हमेशा अभिषेक के मार्गदर्शक रहे हैं।

अब इस पूरे मामले में युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह ने एक दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे युवराज ने अभिषेक की नाइट लाइफ को पूरी तरह से कंट्रोल किया था। योगराज सिंह ने कहा कि जब अभिषेक क्रिकेट में अपने करियर की शुरुआत कर रहे थे, तब युवराज ने उन्हें सलाह दी थी कि "अगर तुम उसकी नाइट लाइफ पर कंट्रोल रख सकते हो, तो वो सफल होगा।"

योगराज सिंह ने यह भी कहा कि युवराज ने अभिषेक को अपनी जीवनशैली पर ध्यान देने की सलाह दी, ताकि वह अपने खेल पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर सके। उन्होंने इसे जंगली घोड़े की तरह बताया, जिसे वश में करने के लिए उसके बालों को मजबूती से पकड़ना जरूरी होता है। योगराज सिंह के अनुसार, यह सब कुछ अभिषेक को सही दिशा में लाने के लिए किया गया, ताकि वह क्रिकेट के मैदान पर अपनी पूरी क्षमता दिखा सके। युवराज ने अभिषेक की नाइट लाइफ पर पूरी तरह से निगरानी रखी, ताकि वह किसी भी प्रकार के व्यवधान से बच सके और अपने खेल पर फोकस कर सके।

वहीं हाल ही में IPL 2024 सीजन में जब अभिषेक ने हैदराबाद के लिए 23 गेंदों पर 63 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली, तब युवराज ने ट्वीट कर लिखा था, "वाह अभिषेक, क्या शानदार शॉट खेलकर आप आउट हुए! लातों के भूत बातों से नहीं मानते, आपके लिए स्पेशल चप्पल इंतजार कर रही है।" इसके बाद जब अभिषेक ने भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ा, तो युवराज सिंह ने उन्हें बधाई देते हुए लिखा, "बहुत बढ़िया अभिषेक, मैं आपको इसी लेवल पर देखना चाहता था। आप पर गर्व है।" इस पर अभिषेक ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, "अब चप्पल की धमकी नहीं मिलेगी।"
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News