IGI एयरपोर्ट, स्कूल और अन्य संस्थानों को मिली धमकी, दिल्ली पुलिस जांच में जुटी
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 04:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, कई स्कूलों और अन्य संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। यह धमकी ईमेल के जरिए भेजी गई है। धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और मामले की गहन जांच शुरू की। हालांकि, दिल्ली पुलिस का कहना है कि अभी तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या सबूत नहीं मिला है।
20 सितंबर को भी मचा था हड़कंप
यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली में इस तरह की धमकी मिली हो। बीते 20 सितंबर को भी दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इस दौरान डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल और सर्वोदय विद्यालय जैसे संस्थानों को निशाना बनाया गया था। धमकी मिलने के बाद बम निरोधक दस्तों और पुलिस की टीमें तुरंत हरकत में आईं और स्कूलों में गहन तलाशी ली गई। एहतियात के तौर पर छात्रों और कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया, लेकिन तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। जांच में यह धमकी फर्जी साबित हुई।
पहले भी मिल चुकी हैं फर्जी धमकियां
दिल्ली में बम की धमकियां कोई नई बात नहीं है। इससे पहले भी हवाई अड्डों, स्कूलों और अस्पतालों को इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जो हर बार जांच के बाद फर्जी पाई गईं। हाल ही में बंबई उच्च न्यायालय को भी ऐसी ही धमकी मिली थी, लेकिन वह भी फर्जी निकली।
इसी तरह, जुलाई 2025 में मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी बम की धमकी मिली थी। उस दौरान भी सुरक्षा बल अलर्ट मोड में आ गए थे और हवाई अड्डे की गहन तलाशी ली गई थी। हालांकि, जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला।
नवी मुंबई में भी मिली थी धमकी
17-19 जुलाई 2025 को नवी मुंबई पुलिस आयुक्त और संयुक्त आयुक्त के कार्यालयों में कई धमकी भरे फोन आए थे। इनमें मुंबई-अहमदाबाद की उड़ान में बम होने और हवाई अड्डे पर विस्फोट की धमकी दी गई थी। जांच में यह धमकी भी फर्जी निकली और पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया।
गंभीरता से ली जा रही है धमकी
हालांकि, अब तक मिली सभी धमकियां जांच में फर्जी साबित हुई हैं, लेकिन पुलिस और प्रशासन इस मामले को हल्के में नहीं ले रहे हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है और जरा सी लापरवाही बड़े नुकसान का कारण बन सकती है। दिल्ली पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ जांच में जुटी हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को टाला जा सके।