जैश का खतरनाक टेरर मॉड्यूल ध्वस्त! दिल्ली कार ब्लास्ट केस में एक और आतंकी गिरफ्तार
punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 07:52 PM (IST)
नेशनल डेस्क : जम्मू–कश्मीर पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (SOG) को एक बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने पुलवामा से तुफैल अहमद नामक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। यह गिरफ्तारी दिल्ली के कार ब्लास्ट केस की जांच से जुड़ी है। इस संयुक्त कार्रवाई के जरिए एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक खतरनाक अंतर-राज्यीय आतंकी नेटवर्क (Inter-State Terror Module) का पर्दाफाश किया है।
श्रीनगर के बटमालू में SIA की छापेमारी
राज्य जांच एजेंसी (SIA) ने श्रीनगर के बटमालू इलाके में छापेमारी कर तुफैल भट नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार यह गिरफ्तारी ‘सफेदपोश टेरर मॉड्यूल’ की चल रही जांच का हिस्सा है। इसी बीच पुलवामा से पकड़े गए तुफैल अहमद की गिरफ्तारी भी दिल्ली ब्लास्ट केस से जोड़कर देखी जा रही है। हालांकि SIA की ओर से अभी इन दोनों मामलों को जोड़ने को लेकर आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद अब नया नाम सामने आया
इस टेरर मॉड्यूल को उजागर करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तर प्रदेश और हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई की। यह नेटवर्क कितना खतरनाक है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने पहले ही तीन डॉक्टरों सहित कई अन्य लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जांच के दौरान पुलिस ने करीब 2900 किलो विस्फोटक सामग्री भी बरामद की थी। तुफैल की गिरफ्तारी से एजेंसियों को उम्मीद है कि इस नेटवर्क को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया जाएगा।
पूछताछ से खुलेंगे कई बड़े राज
फिलहाल SIA तुफैल से कड़ी पूछताछ कर रही है। जांच का मुख्य उद्देश्य यह पता लगाना है कि इस मॉड्यूल में और कौन लोग शामिल हैं, जो आम नागरिकों की तरह रहकर आतंकी गतिविधियों को सहायता पहुंचा रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां मान रही हैं कि पूछताछ के बाद इस ‘सफेदपोश आतंकवाद’ की परतें और खुलेंगी और इसके बाकी सदस्यों की भी पहचान हो सकेगी। एजेंसियों का विश्वास है कि जल्द ही इस पूरे नेटवर्क को समाप्त कर राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा।
