दिल्ली: जीत के जश्न की तैयारियों में जुटी बीजेपी, पटाखे फोड़ते नज़र आए कार्यकर्ता
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 10:24 AM (IST)
नेशनल डेस्क: दिल्ली में विधानसभा चुनाव के नतीजे आन से पहले ही जश्न की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। बीजेपी कार्यालय में मिठाइयां आनी शुरू हो गई हैं, पार्टी जश्न की तैयारी में जुट गई है। मौजूदा नतीजों के रुझान दिल्ली में भाजपा की बड़ी जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। इसके अलावा बीजेपी के समर्थक भी कार्यालय के बाहर पहुंचने शुरू हो चुके हैं। उनके द्वारा अपने कैंडिडेट्स की जीत की खुशी का जश्न मनाया जा रहा है।
BJP कार्यालय के बाहर जश्वन का माहौल, देखें वीडियो-
<
#DelhiElectionResults | BJP supporters celebrate as the party surges ahead of AAP with lead in 42/70 assembly constituencies pic.twitter.com/1AIEJf5yXZ
— ANI (@ANI) February 8, 2025
>
BJP कार्यालय के बाहर जश्वन का माहौल नजर आ रहा है। कार्यालय के बाहर कार्यकर्ता एक साथ होली- दिवाली मना रहे हैं। ऑफिस के बाहर जमकर आतिशबाज़ी हो रही है। इससे जुड़ा एक वीडियो सामने आया है।
<
#WATCH | BJP workers celebrate with firecrackers as the party takes the lead on 45 seats in Delhi assembly elections pic.twitter.com/OmHaikge6b
— ANI (@ANI) February 8, 2025
>
जानकारी के लिए बता दें कि आप पिछली तीन बार से दिल्ली के विधानसभा चुनावों में अपनी सरकार बना रही है। इस बार के चुनावों के लिए अबतक सामने आए रुझानों के अनुसार बीजेपी आगे जाती हुई नज़र आई है।