दिल्लीः रिश्वत लेते पकड़ा गया भाजपा पार्षद, आप ने साधा निशाना

punjabkesari.in Friday, Dec 04, 2020 - 07:50 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 10 लाख रूपये की रिश्वतखोरी के मामले में दिल्ली में भाजपा के एक पार्षद को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार, वसंत कुंज क्षेत्र के पार्षद मनोज महलावत ने बिना किसी रूकावट के मकान बनने देने के लिए कथित रूप से रिश्वत मांगी थी। अधिकारियों के मुताबिक महलावत को विशेष अदालत में पेश किया गया और अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। अधिकारियों का कहना है कि एजेंसी ने जाल बिछा कर उन्हें रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था।

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि कल एक भाजपा पार्षद बिल्डिंग का लेंटर डालने के बदले 10 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा गया। सीबीआई को बाद में पता चला कि वो पार्षद भाजपा से है, इसीलिए सीबीआई के प्रेस रिलीज में कहीं भी ये नहीं बताया कि भाजपा पार्षद को रंगेहाथ पकड़ा गया। उन्होंने कहा कि नई बीजेपी एमसीडी के चुनाव में ‘नए चेहरे, नए उड़ान’ के नाम पर चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा के नए पार्षदों ने पुराने चोरी डकैती के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। हालांकि भाजपा ने घुसखोरी में पकड़े गए पार्षद की प्राथमिक सदस्यता निलंबित कर दिया है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News