''मुख्य सचिव पर हमले वाली रात सीएम हाउस के CCTV कैमरे का टाइम 40 मिनट पीछे मिला''

punjabkesari.in Thursday, Jun 28, 2018 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के मामले में आरोपपत्र दायर करने से पहले आयी फोरेंसिक रिपार्ट में कहा गया है कि घटना की रात मुख्यमंत्री के निवास के कैमरों में नजर आ रहा समय वास्तविक समय से करीब 40 मिनट पीछे है। जांच से जुड़े एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इसी हफ्ते फारेंसिक रिपोर्ट मिली है। हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि प्रकाश पर कथित हमले के समय के आसपास कैमरों या घड़ी में छेड़छाड़ की गयी थी या नहीं , या फिर इसे इस तरह सेट किया गया था। पुलिस की टीम ने सिविल लाईंस में केजरीवाल के निवास पर लगे सीसीटीवी कैमरे 23 फरवरी को खंगाले थे और जांच के लिए सीसीटीवी प्रणाली का हार्ड डिस्क जब्त कर लिया था। 
PunjabKesari
 हमले के वक्त मौजूद थे सीएम केजरीवाल
मुख्यमंत्री के आवास पर 14 कैमरे काम कर रहे थे जबकि सात काम नहीं कर रहे थे। पुलिस ने कहा था कि कैमरों से लगता है कि कथित हमले के समय वक्त 40.43 मिनट पीछे चल रहा है। अब फोरेंसिक रिपोर्ट में उसकी पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस शीघ्र ही आरोप पत्र दायर कर सकती है।  अधिकारी ने कहा , ‘‘ हम जांच के आखिर चरण में हैं। आरोपपत्र तैयार किया जा रहा है। ’’ मुख्य सचिव प्रकाश पर 19 फरवरी को केजरीवाल के निवास पर एक बैठक के दौरान कथित रुप से हमला किया गया था। पुलिस ने कहा है कि केजरवाल हमले के वक्त मौजूद थे। पुलिस ने बैठक में मौजूद केजरीवाल , उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और 11 आप विधायकों से पूछताछ की है। केजरीवाल के पूर्व सलाहकार वी के जैन भी वहां मौजूद थे।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News