दिल्ली के एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को मिली बम से उड़ाने की धमकी

punjabkesari.in Monday, Feb 12, 2024 - 03:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली के पुष्प विहार में एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को सोमवार को सुबह बम से उड़ाने की धमकी वाला एक ईमेल मिला, जिसके चलते पुलिस ने परिसर में तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल परिसर में बम निरोधक दस्ता गहन तलाशी कर रहा, जिसने अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया है।

PunjabKesari

इस विषय पर स्कूल प्रशासन की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पुष्प विहार स्थित एमिटी इंटरनेशनल स्कूल को तड़के करीब तीन बजकर 10 मिनट पर, बम से उड़ाने की धमका वाला एक ईमेल मिला। बम निरोधक दस्ता स्कूल परिसर की गहन तलाशी कर रहा, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली है।''

PunjabKesari

इससे पहले, दो फरवरी को दक्षिण-पश्चिम दिल्ली के आर. के. पुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को ईमेल पर बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद स्कूल परिसर को तत्काल खाली कराया गया था। पुलिस ने बताया था कि स्कूल परिसर में चलाये गए तलाशी अभियान में कोई संदिग्ध सामग्री नहीं मिली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mahima

Related News