दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 10:25 PM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की समग्र वायु गुणवत्ता मंगलवार को बहुत खराब श्रेणी में रही और हवा के बुधवार को भी इसी श्रेणी में रहने की आशंका है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार शहर का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 356 पर था। एक्यूआई जब 0 से 50 के बीच हो जो उसे अच्छा माना जाता है, जबकि 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

सीपीसीबी के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के 30 क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब दर्ज की गई, जबकि तीन क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता खराब थी। उसने कहा कि पीएम 2.5 का स्तर 179 और पीएम 10 का स्तर 301 था। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, नोएडा और गुडग़ांव में भी वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ दर्ज की गई है। केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता एवं मौसम पूर्वानुमान प्रणाली (सफर) ने कहा कि बुधवार को भी वायु गुणवत्ता के ‘बहुत खराब’ श्रेणी में बने रहने की आशंका है। हालांकि बारिश और तेज हवा चलने के कारण गुरुवार को हवा की गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News