गैस चैंबर में तब्दील हो गई दिल्ली,जनता दम घोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर...फिर बढ़ा प्रदूषण
punjabkesari.in Monday, Nov 28, 2022 - 10:59 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली में प्रदूषण ने एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें खड़ी कर दी है। सोमवार को एक बार पॉल्यूशन लेवल खतरनाक स्तर पर रहा. दिल्ली में सुबह AQI 317 रहा, जो ‘बेहद खराब’ श्रेणी में आता है।
मौसम विभाग का माने तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, तो वहीं ठंड के साथ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में भी इजाफा होगा। वहीं BJP ने बढ़ते प्रदूषण की वजह AAP को बताया है। दरअसल, दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच BJP राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. यहां की जनता दम घोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है।
Delhi | As winter sets in, a layer of smog prevails in the morning over the national capital Delhi. Air quality is in 'Very Poor' category with an overall AQI of 317 today. pic.twitter.com/wf8WwuMwE5
— ANI (@ANI) November 28, 2022
बता दें कि पिछले 24 घंटे में Delhi-NCR में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई, तो वहीं आने वाले दिनों में हवा और खराब हो सकती है. साथ ही अगले कुछ दिनों में धुंध भी बढ़ सकती है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 317 के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।