Delhi Air Pollution: दिल्ली-NCR की ''जहरीली'' हवा, कई इलाकों में AQI गंभीर...राजधानी में छाई प्रदूषण की धुंध
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 12:16 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बुधवार को 354 दर्ज किया गया जो 'बहुत खराब' श्रेणी में है। दिल्ली में बुधवार सुबह धुंध की परत से ढकी हुई है और हवा की गुणवत्ता 'बहुत खराब श्रेणी' में पहुंच गई है। सफर के आंकड़ों के अनुसार, मॉडल टाउन के धीरपुर ने 443 का AQI दर्ज किया और 'गंभीर' श्रेणी में फिसल गया। आईजीआई एयरपोर्ट (टी3) के पास AQI भी बुधवार को 350 के AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।
दिल्ली विश्वविद्यालय का वायु गुणवत्ता सूचकांक 387 दर्ज किया गया। इस बीच नोएडा की वायु गुणवत्ता में पिछले दिनों की तुलना में कोई सुधार नहीं हुआ और 428 के AQI के साथ 'गंभीर' श्रेणी में रहा। गुरुग्राम ने AQI 346 दर्ज किया और 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को हवा की गुणवत्ता में गिरावट जारी रही। गुरुग्राम के पास आयानगर में 385 का AQI दर्ज किया गया, जबकि मथुरा रोड 388 के AQI के साथ 'बहुत खराब' श्रेणी में रहा।
शनिवार को 'गंभीर' श्रेणी में खिसकने के बाद दिल्ली ने थोड़ा सुधार दिखाया और पिछले 3-4 दिनों से 'बेहद खराब' श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली में वायु प्रदूषण के बिगड़ने से अधिकारियों ने अगले आदेश तक सभी निर्माण कार्य और विध्वंस गतिविधियों को रोक दिया है।