Delhi Air Pollution Update: दिल्ली की प्रदूषित हवा में कोई सुधार नहीं, इन इलाकों में AQI पहुंचा 400 के पार

punjabkesari.in Friday, Nov 24, 2023 - 08:15 AM (IST)

नई दिल्ली। दिल्लीवासियों को अभी भी प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिल पा रही है। पिछले कुछ दिनों से प्रदूषण के चलते लोगों के लिए बाहर निकलना खतरे से खाली नहीं रह रहा। दिल्ली-एनसीआर की आबोहवा में प्रदूषण बेहद अधिक नजर आ रहा है। बीते बृहस्पतिवार को भी प्रदूषित हवा ने डराया और आज भी हालात जस के तस बने हुए हैं।

PunjabKesari

AQI पहुंचा 450 के पार

राजधानी दिल्ली के 14 इलाकों का एक्यूआई 400 से अधिक है, जो AQI के गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। आने वाले 2-3 दिनों तक दिल्ली को प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना नहीं है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को दिल्ली का एक्यूआई 390 दर्ज किया गया था। वहीं शुक्रवार को एक्यूआई 450 तक दर्ज किया गया है। इस स्तर की हवा को 'बहुत खराब' श्रेणी में रखा जाता है, लेकिन यह 'गंभीर' श्रेणी से सिर्फ 10 अंक नीचे है। एक दिन पहले बुधवार को यह 395 रहा था, यानी 24 घंटे के भीतर पांच अंकों की मामूली गिरावट आई, लेकिन आज फिर से एक्यूआई में तेजी से उछाल आया। 

PunjabKesari

कहां कितना AQI


जहांगीरपुरी में एक्यूआई 426, आनंद विहार में 407, अशोक विहार में 420, बवाना में 450, द्वारका में 400, जहांगीरपुरी में 439, आरके पुरम में 422, वजीरपुर में 443, विवेक विहार में 435 दर्ज किया गया है। सीपीसीबी के मुताबिक 0-50 एक्यूआई 'अच्छा', 51-100 एक्यूआई 'संतोषजनक', 101-200 एक्यूआई 'मध्यम', 201-300 एक्यूआई 'खराब', 301-400 एक्यूआई 'बहुत खराब', 450 से अधिक एक्यूआई को 'गंभीर श्रेणी' माना जाता है।  बता दें कि दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों में भारत के तीन शहर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं। दिल्ली सबसे प्रदूषित शहरों में से एक है। 

PunjabKesari

बता दें कि पराली ने राजधानी को बृहस्पतिवार को पांच प्रतिशत प्रदूषित किया। पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में इसके करीब 800 मामले दर्ज किए गए। 15 नवंबर को पराली प्रदूषण 23.39 प्रतिशत रहा था। 21 नवंबर को यह नौ प्रतिशत से अधिक रहा था। आइआइटीएम पुणे के डिसीजन सपोर्ट सिस्टम के मुताबिक शुक्रवार को पराली प्रदूषण चार प्रतिशत और शनिवार को तीन प्रतिशत रह सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News