दिल्लीः तेज रफ्तार कार ने 74 वर्षीय बुजुर्ग महिला को मारी टक्कर, हुई मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 23, 2024 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के राजौरी गार्डन इलाके में मंगलवार को एक वाहन ने 74 वर्षीय महिला को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चालक अपनी गाड़ी को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। 

पुलिस ने बताया कि मृतका की पहचान दिल्ली के निहाल विहार निवासी अमरजीत कौर के रूप में हुई है। उसने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची। 

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने कहा, ‘‘हमने वाहन को जब्त कर लिया है और राजौरी गार्डन इलाके में वाहन मालिक के आवास पर छापेमारी की गई, लेकिन घर पर ताला लगा मिला। आरोपी का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News