नाेट बैनः 3 दिन काट रही थी बैंक के चक्कर, नहीं मिले पैसे ताे उठाया खाैफनाक कदम

punjabkesari.in Tuesday, Nov 15, 2016 - 09:59 AM (IST)

नई दिल्लीः 500 और 1000 के पुराने नोट बदलने को लेकर बैंकों और एटीएम के बाहर लगी लंबी लाइने लगी हुई है। एेसे में देश की राजधानी दिल्ली से एक दुखद खबर आई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली के खजूरी खास इलाके में नोट बदलने को लेकर परेशान एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका रिजवाना(24 ) के परिजनों का आरोप है कि पिछले तीन दिनों से रिजवाना अपने 4000 रुपए के पुराने नोट बदलवाने के लिए सोनिया विहार स्थित पंजाब नेशनल बैंक के चक्कर लगा रही थी लेकिन उसके नोट नहीं बदले जा रहे थे। 

परिजनों का आरोप है कि उसके लिए घर का खर्च चलाना मुश्किल हो रहा था। तीन दिन चक्कर काटने के बाद भी नोट ना बदले जाने से आहत होकर रिजवाना ने आत्महत्या कर ली। हालांकि पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। रिजवाना अपने दो छोटे भाइयों के साथ दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रहती थी। रिजवाना घर में ही कढ़ाई का काम करती थी। फिलहाल पुलिस ने शव काे पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। रिजवाना के कफन और दफनाने के लिए भी पड़ोसियों ने पैसों का इंतजाम किया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News