महबूबा ने सुनी लोगों की समस्याएं, विकास का किया वादा

punjabkesari.in Thursday, Aug 24, 2017 - 07:59 PM (IST)

श्रीनगर : दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के विभिन्न हिस्सों से कई प्रतिनिधिमंडलों तथा व्यक्तियों ने आज यहां मुख्यमंत्री महबूब मुफ्ती से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को उनके ध्यान में लाया। ट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर में उनके लिए एक अलग यार्ड का निर्माण करने की मांग की ताकि वे सुचारु रूप से कार्य कर सकें और लगातार यातायात के रष को कम कर सकें।  डेंगरपोरा से एक प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र में एक पार्क का विकास करने की मांग की। नथपोरा गांव से एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने पुशवारा पुल के पास पार्क का विकास और आसपास बाढ़ संरक्षण कार्य का निर्माण करने की भी मांग की।

टकिया बेहराम शाह के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय प्लेफील्ड तथा स्थानीय जियारात पर काम पूरा करने की मांग की। डुनी चक, अंजुल्ला से एक अन्य प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय दरगाह के पुनर्निर्माण और धार्मिक पर्यटक मानचित्र में इसका समावेश शामिल करने की मांग की। बोटमैन कॉलोनी तथा स्थानीय नगर समिति के सफाई कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने उनकी शिकायतों का निवारण की मांग की। देवा कॉलोनी, रेशी बाजार, लाजिबल, डायलगाम, काबा मार्ग और अन्य इलाकों के लोगों के प्रतिनिधिमंडलों ने मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी शिकायतों का निराकरण करने की मांग की।


महबूबा ने दिया आश्वासन
महबूबा मुफ्ती ने प्रतिनिधिमंडलों को उनके मुद्दों पर विचार करने और उनके निपटान के लिए उपयुक्त उपाय करने का आश्वासन दिया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News