रक्षा मंत्रालय ने HAL को 156 हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों के दिया टेंडर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 18, 2024 - 08:39 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Hindustan Aeronautics Limited (HAL)   ने सोमवार को बताया कि रक्षा मंत्रालय ने 156 लाइट HAL के लिए रिक्वेस्ट प्रपोज़ल जारी किया है। बेंगलुरु स्थित PSU ने सोमवार को एक नियामक फाइलिंग में कहा कि "सेबी (सूचीबद्धता दायित्व और प्रकटीकरण आवश्यकताएँ) विनियम, 2015 के विनियम 30 के संदर्भ में, हम सूचित करना चाहेंगे कि, 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टर की खरीद के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा प्रस्ताव के लिए अनुरोध जारी किया गया है।

PunjabKesari

टेंडर 45,000 करोड़ से अधिक का होने की उम्मीद
भारतीय वायु सेना और भारतीय सेना द्वारा खरीदे जाने वाले हेलीकॉप्टरों के साथ यह टेंडर 45,000 करोड़ रुपये से अधिक का होने की उम्मीद है। कंपनी ने कहा कि 156 लाइट कॉम्बैट हेलीकॉप्टरों में से 90 भारतीय सेना और शेष 66 भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के लिए हैं।

5,000 मीटर पर उतर और उड़ान भर सकता है
LCH को ‘प्रचंड’ के नाम से भी जाना जाता है। यह दुनिया का एकमात्र लड़ाकू हेलीकॉप्टर है जो 5,000 मीटर (16,400 फीट) की ऊंचाई पर उतर और उड़ान भर सकता है। यह सियाचिन ग्लेशियर और पूर्वी लद्दाख के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में काफी अच्छे से काम करता है। इससे हवा से जमीन और हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइलें दागी जा सकती है।  

PunjabKesari

इस साल अप्रैल में, रक्षा मंत्रालय ने भारत में निर्मित 97 एलसीए मार्क 1ए लड़ाकू विमानों की खरीद के लिए सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड को 65,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाला टेंडर जारी किया था।

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News