भारत की एयर स्ट्राइक पर पाक रक्षा मंत्री का बयान, अंधेरे की वजह से नहीं कर पाए कार्रवाई

punjabkesari.in Tuesday, Feb 26, 2019 - 06:32 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्कः भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का बयान आया है, जिसमें उन्होंने कहा "अगर फिर कार्रवाई हुई तो हम जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि हम अंधेरे की वजह से अनुमान नहीं लगा पाए। गौरतलब है कि भारत ने मंगलवार तड़के सुबह 3:30 बजे लड़ाकू विमान मिराज 2000 के 12 विमानों ने 1000 किलोग्राम के बम बरसाए, जिसमें करीब 400 आतंकियों के मारे जाने का अनुमान है।
PunjabKesari
वहीं भारत की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर के नौशेरा, कृष्णा घाटी और पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है। दोनों और से गोलीबारी जारी है।
PunjabKesari
बता दें कि पुलवामा हमले के बाद भारत में एक बदले की भावना उफान पर थी। देश के हर कोने से आवाज आ रही थी कि प्रधानमंत्री और देश की सेना को इसका जवाब देना चाहिए। हालांकि इस बीच, कुछ दिन ऐसे भी आए, जिसमें पुलवामा हमले को लेकर राजनीतिक दलों ने पुलवामा आतंकी हमले पर सवाल भी उठाए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मंच से देश को आश्वत किया कि जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News