अमेरिका भी हुआ PM मोदी का मुरीद, रक्षा मंत्री ने की काम की प्रशंसा

punjabkesari.in Monday, Jun 04, 2018 - 03:02 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय राजनीति में सबसे लोकप्रिय हस्ती हैं। तेजी से बदलते वक़्त के साथ विश्व पटल पर भी उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है। अब अमेरिका के रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस भी उनके काम के मुरीद हो गए हैं। मैटिस ने बड़े कर्जों के बारे में बोलने के लिए पीएम की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने उन कर्जों को स्वीकृति देने के खतरे के बारे में एक अच्छा पहलू उठाया है जो वास्तव में दिखने में बहुत अच्छे होते हैं। 
PunjabKesari
मैटिस ने शनिवार को सिंगापुर में शांग्री- ला वार्ता से इतर मोदी से मुलाकात की थी। मोदी ने इस वार्षिक शिखर वार्ता को संबोधित किया था। अमेरिकी रक्षा मंत्री ने कहा कि मुझे भारत (मोदी) का वह भाषण याद है। ऐसा लग रहा था जैसे मैं पुराने समय के व्यक्ति को सुन रहा हूं। मुझे लगा वह बहुत महान हैं। मुझे बड़े कर्ज के बारे में उनकी बात अच्छी लगी। उन्होंने कहा कि बड़ा कर्ज ... और मैं अपने कमरे में वापस जाने के बाद रात में उसके बारे में सोच रहा था कि आप बेनेट वाली राइफल से लैस एक सैनिक की तुलना में कर्ज से अपनी संप्रभुत्ता और आजादी ज्यादा गंवा सकते हैं। आप आर्थिक रूप से इसे गंवा सकते हैं। 
PunjabKesari
गौरतलब है कि मोदी ने उन सरकारों की आलोचना की थी जो दूसरे देशों को ऐसे कर्ज के बोझ तले दबा देते हैं जिन्हें चुका पाना असंभव होता है। इसके लिए उन्होंने विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन के व्यवहार और उसकी बेल्ट एंड रोड पहल जैसी ढांचागत परियोजनाओं का जिक्र किया जिसमें दूसरे देशों को कर्ज देना शामिल है। खबरों के अनुसार चीन ने श्रीलंका और पाकिस्तान जैसे देशों को बड़ा कर्ज दिया है जो उन पर बोझ बन गया है। इस बीच, पेंटागन के प्रवक्ता कैप्टन जेफ डेविस ने कल कहा कि भारत और अमेरिका ने मजबूत द्विपक्षीय रणनीतिक साझेदारी पर बातचीत की और क्षेत्र में शांति, स्थिरता एवं समृद्धि कायम करने की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि की। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News