CM की सुरक्षा में हुई चूक 11 पुलिसवालों पर पड़ी भारी, SP ने किया सस्पेंड

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 04:04 PM (IST)

पटनाः बिहार के मुख्यमंत्री राज्य की तीसरे चरण की समीक्षा यात्रा के दौरान शनिवार को बेगूसराय पहुंचे। इस दौरान उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। एक युवक द्वारा मुख्यमंत्री ने पास पहुंचकर उन पर काला मफरल फेंकने की कोशिश की गई। इसके चलते सीएम की सुरक्षा में तैनात 11 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार, बेगूसराय में मुख्यमंत्री ने बलिया प्रखंड मैदान में सभा का आयोजन किया था। इस दौरान साहेब पुर कमाल थाना क्षेत्र के चौकी निवासी अजय शर्मा के पुत्र अजीत कुमार (22) ने सुरक्षा घेरे को तोड़कर एक काला मफसर मुख्यमंत्री की तरफ फेंका। पुलिस द्वारा युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

इस पर युवक का कहना है कि वह गरीबी के चलते बहुत परेशान है जिस कारण वह मुख्यमंत्री से सहायता लेने के लिए उनसे मिलना चाहता था। एसपी आदित्य कुमार ने प्रशासन की इस चूक के चलते 11 पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया है। सस्पेंड किए गए अधिकारियों में एक सब इंस्पेक्टर और दस प्रशिक्षु सिपाही शामिल हैं।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News