राष्ट्रहित में लिया गया नोटबंदी का निर्णय: RSS

punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2016 - 01:09 AM (IST)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने केन्द्र सरकार के नोटबंदी के निर्णय को राष्ट्रहित में लिया गया कदम बताते हुए लोगों से इसका समर्थन और सहयोग करने की अपील की है। आरएसएस के राष्ट्रीय प्रचार प्रमुख मनमोहन वैद्य ने जारी वक्तव्य में कहा कि सरकार ने देश में धन के लेन देन की व्यवस्था को अधिक साफ- सुथरा और पारदर्शी बनाने के मकसद से यह फैसला लिया है और इसका पूरे देश में सकारात्मक असर हुआ है।   

उन्होंने कहा कि नोटबंदी के परिणामस्वरूप देश में सभी राष्ट्रविरोधी, अलगाववादी और आतंकवादियां गतिविधियां अचानक रुक गई हैं, जिससे कश्मीर घाटी में लंबे समय बाद सामान्य स्थिति बहाल हुई है। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के कारण शुरू में आम जनता को कुछ परेशानियां जरूर हुईं लेकिन इसका मकसद देश की अर्थव्यवस्था को सुरक्षित और गतिशील बनाना है। इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि भारत की देशभक्त जनता बेहतर भविष्य के लिए सरकार का सहयोग करेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News