दिल्ली में तेजी से बढ़ रहा कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा, जानें स्वास्थ्य मंत्री ने क्या बताई वजह

punjabkesari.in Saturday, Jan 15, 2022 - 02:30 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पिछले 5 दिनों में दिल्ली में कोरोना वायरस से मरने वाले लोगों का आंकड़ा 100 से पार हो गया है। अब दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि पिछले कुछ दिनों से रोजाना कोरोना के नए मरीज सामने आ रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल में भार्ती होने वाले मरीजों की संख्या पहले जितनी ही है। यानी जितने मरीज नए आ रहे हैं उतने ही ठीक हो कर डिस्चार्ज भी हो रहे हैं।

उन्होंने कहा मैं चाहता हूं कि कोरोना का पीक जल्दी आए और यब बीमारी खत्म हो। कोरोना की वजह से हो रही मौतों को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा है कि डेथ कमेटी के ऑडिट के अनुसार पिछले एक हफ्ते में कोरोना से सबसे ज्यादा उन्हीं लोगों की मौत हुई है जोकि किसी अन्य बीमरी जैसे कि कैंसर आदि से जूझ रहे थे। मरीजों की अस्पताल में भर्ती होने की दर में इजाफा नहीं हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News