DA Hike: जानिए 7th Pay Commission में 1 लाख की सैलरी पर कितना बढ़ेगा पैसा, 1 जुलाई से लागू होगी नई दर

punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 08:55 AM (IST)

नेशनल डेस्क:  केंद्र सरकार ने महंगाई भत्ते (Dearness Allowance - DA) में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा जारी एक कार्यालय ज्ञापन के अनुसार, यह बढ़ोतरी 5वें, 6वें और 7वें वेतन आयोग के तहत आने वाले केंद्रीय कर्मचारियों के लिए लागू होगी। नई दरें 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होंगी और कर्मचारियों को एरियर भुगतान भी किया जाएगा।

कितना बढ़ा DA? 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission):

केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है, जो 1 जुलाई 2024 से प्रभावी होगी। छठे केंद्रीय वेतन आयोग के तहत, डीए अब 246% होगा, जो पहले 239% था। इसी तरह, पांचवे वेतन आयोग के तहत डीए को 455% से बढ़ाकर 443% कर दिया गया है। वहीं, सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के लिए डीए को 50% से बढ़ाकर 53% किया गया है।

डीए कैलकुलेशन का तरीका

महंगाई भत्ते (DA) की गणना कर्मचारी के मूल वेतन (Basic Salary) के आधार पर की जाती है। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी का मूल वेतन ₹43,000 प्रति माह है, तो 246% डीए के तहत उन्हें ₹1,05,780 मिलेगा, जबकि पहले यह ₹1,02,770 था जब डीए 239% था।

यह संशोधित डीए 1 जुलाई 2024 से लागू होगा, और इसके साथ कर्मचारियों को 1 जुलाई से संबंधित एरियर भी मिलेगा। यह घोषणा वित्त मंत्रालय के सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा 7 नवंबर 2024 को एक कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से की गई।

साल में दो बार संशोधन: सरकार साल में जनवरी और जुलाई में DA संशोधित करती है।
यह दर कर्मचारियों के क्षेत्र (शहरी, अर्ध-शहरी, ग्रामीण) और वेतन आयोग के आधार पर अलग-अलग होती है।

वित्त मंत्रालय का बयान
वित्त मंत्रालय ने इस बढ़ोतरी को कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए राहत बताया। यह निर्णय देश में बढ़ती महंगाई को देखते हुए लिया गया है। नया संशोधन 7 नवंबर 2024 को जारी किए गए कार्यालय ज्ञापन के माध्यम से घोषित किया गया।

  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News