जेटली मानहानि केस: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप तय

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2017 - 05:39 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ा झटका लगा है। डीडीसीए मामले में वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा दर्ज कराए गए आपराधिक मानहानि के मामले में शनिवार को अदालत ने केजरीवाल और 5 अन्य AAP नेताओं के खिलाफ आरोप तय कर दिए। हालांकि, केजरीवाल और अन्य आरोपियों ने खुद को बेकसूर बताया। मामले की अगली सुनवाई 20 मई को होगी। 

क्या है मामला?
जेटली ने दिसंबर 2015 में केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं कुमार विश्वास, आशुतोष, संजय सिंह, राघव चड्डा और दीपक बाजपेयी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। जेटली का दावा था कि इन लोगों ने डीडीसीए से जुड़े मामले में उनके खिलाफ ‘झूठे और अपमानजनक’ बयान दिए हैं, जिससे उनकी प्रतिष्ठा को नुकसान हुआ है। AAP नेताओं ने जेटली पर डीडीसीए में वित्तीय गड़बड़ियां करने का आरोप लगाया था। जेटली साल 2013 तक लगभग 13 साल डीडीसीए के अध्यक्ष रहे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News