''दिल्ली दंगों के दौरान मैंने बचाई सैकड़ों की जान'', DCP वेद प्रकाश सूर्या बोले-मुझे मिले वीरता पुरस्कार

punjabkesari.in Sunday, Jul 04, 2021 - 09:58 AM (IST)

नेशनल डेस्क: दिल्ली पुलिस के कई अफसरों ने वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक के लिए अपने नाम भेजे हैं। इन अफसरों में नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के पूर्व डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या भी शामिल हैं जिन्होंने अपना नाम वीरता के लिए भेजा है। पूर्व डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने यह कहते हुए अपना नाम गैलेंट्री पुरस्कार के लिए भेजा है कि उन्होंने दिल्ली में हुए दंगों के दौरान सैकड़ों लोगों की जान बचाई थी और इसी के साथ ही कईयों की संपत्तियों को भी बचाया। पूर्व डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या ने कहा कि दंगों के दौरान उन्होंने असाधारण काम को अंजाम दिया इसलिए उनको गैलेंट्री पुरस्कार मिलना चाहिए।

 

बता दें कि 23 फरवरी 2020 में दिल्ली दंगों से पहले कपिल मिश्रा अपने समर्थकों के साथ मौजपुर चौक की रेड लाइट पर पहुंच CAA के समर्थन में धरने पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने कहा था कि डीसीपी साहब, आप सबके सामने खड़े हैं. मैं आप सबकी ओर से ये बात कह रहा हूं कि ट्रंप के जाने तक तो हम शांति से जा रहे हैं, लेकिन उसके बाद हम आपकी भी नहीं सुनेंगे अगर रास्ते खाली नहीं हुए तो...ठीक है? कपिल मिश्रा के इस बयान के बाद ही सीएए समर्थक और विरोधी आमने-सामने आ गए और हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा की चपेट में आने से 53 लोगों की मौत हो गई थी। कपिल मिश्रा के उस वायरल वीडियो में  डीसीपी वेद प्रकाश सूर्या भी उनके साथ दिखे थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Seema Sharma

Recommended News

Related News