Who is Ashutosh Sharma: जानिए कौन हैं आशुतोष शर्मा, जिन्होंने लखनऊ के मुंह से छीनी जीत
punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 11:48 PM (IST)

नेशनल डेस्क: आईपीएल 2025 की शुरुआत धमाकेदार रही, जहां दिल्ली कैपिटल्स ने पहले ही मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ एक रोमांचक जीत दर्ज की। आशुतोष शर्मा और विपराज निगम की धुआंधार पारियों ने दिल्ली को हार के मुंह से निकालकर जीत दिला दी। इस मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन आखिर में दिल्ली के जुझारू बल्लेबाजों ने पासा पलट दिया। दिल्ली कैपिटल्स को इस मैच में 210 रनों का विशाल लक्ष्य मिला था। हालांकि, टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने महज 65 रन पर अपने 5 विकेट गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स ने थोड़ी कोशिश की, लेकिन वह भी 34 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद मैच पूरी तरह से लखनऊ के पक्ष में नजर आ रहा था, लेकिन तभी आए आशुतोष शर्मा और विपराज निगम।
विपराज और आशुतोष की जोड़ी ने बदला खेल
विपराज निगम और आशुतोष शर्मा ने न केवल रनगति को बढ़ाया बल्कि मैच को अंत तक लेकर गए। दोनों ने मिलकर 22 गेंदों में 55 रन जोड़ दिए। इस साझेदारी ने लखनऊ के गेंदबाजों को पूरी तरह से बैकफुट पर धकेल दिया।
-
विपराज निगम: 15 गेंदों पर 39 रन (5 चौके, 2 छक्के)
-
आशुतोष शर्मा: नाबाद 51 रन (3 छक्के, 4 चौके)
जानिए कौन हैं आशुतोष शर्मा?
आशुतोष शर्मा एक युवा और प्रतिभाशाली भारतीय क्रिकेटर हैं, जिन्होंने अपने विस्फोटक बल्लेबाजी अंदाज से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी है। वह घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं और अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए उन्होंने अपनी तूफानी पारी से सभी को चौंका दिया। आशुतोष शर्मा ने घरेलू क्रिकेट में अपनी पहचान बनाई और अपनी दमदार बैटिंग से आईपीएल फ्रेंचाइज़ियों का ध्यान आकर्षित किया। अपनी तेज़तर्रार बल्लेबाजी के कारण वह दिल्ली कैपिटल्स में शामिल किए गए और पहले ही मैच में उन्होंने अपनी उपयोगिता साबित कर दी।