आग प्रभावित परिवारों की मदद के लिए मौके पर पहुंची डिसी साम्बा

punjabkesari.in Wednesday, May 05, 2021 - 07:57 PM (IST)

साम्बा : जिला साम्बा के रामगढ़ में कुछ दिन पहले आग लगने से 14 रिहायशी कुल्ले जलकर राख हो गए थे और उनकी लगातार समाजिक संस्थाए मदद कर रही थी और इस बार जिला प्रशासन साम्बा की तरफ से डिप्टी कमिश्नर साम्बा अनुराधा गुप्ता ने स्वंय प्रभावित परिवारों के बीच पहुंचकर उन्हें रैडक्रास के माध्यम से जरूरी का सामान उपलब्ध करवाया। इस मौके पर डिसी ने टैंट, कंबल, राशन, दवाईंया और कोविड-19 के बचाव का सामान दिया।

 

डिसी अनुराधा गुप्ता ने कहा कि खराब परिस्थितियों में इन परिवारों को कहीं भी पिछे रहने नहीं दिया जाएगा और हर जरूरत की मदद की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में रोजमर्रा में जरूरत आने वाले सामान व पशुओं के चारे को उपलब्ध करवाया गया है और आने वाले समय में अन्य जरूरतों को भी पूरा किया जाएगा और रखने का स्थायी इंतजाम किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News