करोड़ों की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए बहू ने करवाई ससुर की हत्या, 1 करोड़ सुपारी देकर दिया कांड को अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2024 - 02:07 PM (IST)

नेशनल डेस्क:  महाराष्ट्र के नागपुर से सनसनीजखेज क्राइम का मामला सामने आया है। एक बहू ने अपने ससुर की 300 करोड़ की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए सुपारी देकर हत्या करवा दी। इसके लिए उसने दो सुपारी किलरों से संपर्क कर 1 करोड़ की सुपारी दी। आरोपियों ने इस हत्या को एक्सीडेंट का रुप देने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसकी पोल खोल दी।

PunjabKesari

जानकारी के लिए बता दें कि 22 मई को नागपुर के मानेवाड़ा चौक के पास कार की टक्कर से शुभम नगर मानेवाड़ा के 82 वर्षीय पुरूषोत्तम पुत्तेवार की मौत हुई थी। ये हत्या एक बहू ने अपने ससुर की प्रॉपर्टी हड़पने के लिए करवाई थी।

PunjabKesari

पुलिस ने शुरुआत में पुरूषोत्तम पुत्तेवार का एक्सीडेंट दर्ज किया, जिसके बाद जांच में खुलासा हुआ कि ये एक हत्या है। इस एक्सीडेंट में मारे गए पुरूषोत्तम पुत्तेवार की बहू अर्चना पुत्तेवार बीते दिन साल से गढ़चिरौली के नगर नियोजन विभाग में सहायक निदेशक के पद पर हैं। पिछले कुछ सालों से इनका संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था। अर्चना के पति मनीष एक डॉक्टर हैं और उनकी सास शकुंतला एक ऑपरेशन के कारण अस्पताल में थीं।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News