कोरोना वायरस पर ममता बनर्जी ने लिखी कविता, बोलीं- पूरी दुनिया में अंधकार छा गया

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 11:39 PM (IST)

कोलकाताः देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के जारी प्रकोप के बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोरोना वायरस (कोविड-19) पर लिखी अपनी दूसरी कविता को प्रकाशित किया है।  कविता का शीर्षक ‘कोविड-19' है और इसे बंग्ला भाषा में लिखा गया है। इस कविता को ममता बनर्जी के आधिकारिक फेसबुक पेज पर प्रकाशित किया गया है।

कविता में, वह अपनी पीड़ा के बारे में लिखती है वायरस के कारण पूरी दुनिया में अंधकार छा गया है। सरकार को वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों को मास्क पहनने और सामाजिक दूरी जैसे उपाय करने के लिए मजबूर होने का उल्लेख किया गया है। 

वह लिखती है कि मॉस्क के कारण लोगों की आपस में बातचीत बंद या बहुत कम हो गई है और सामाजिक दूरी और भीड़ से दूरी बनाने का दबाव है। एक सामाजिक प्राणी के रूप में मानव का अस्तित्व है खतरे में आ गया है। बनर्जी आगे लिखती हैं कि कोरोना वायरस (कोविड-19) अब सभी इसकी गिरफ्त में है। इसने सबको बंद कर दिया है। सभी निराश है। इसे रोकने का सर्वोत्तम शोध प्रयास है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News