दलित नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, 3 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 12:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: एक अक्टूबर (भाषा) आंध्र प्रदेश पुलिस ने चित्तूर जिले के एक पार्क में दलित नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। चित्तूर शहर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) टी. साईनाथ ने बताया कि यह घटना 25 सितंबर को चित्तूर शहर के नागरवनम पार्क की है और आरोपियों ने पीड़िता के पुरुष मित्र पर हमला किया तथा उनका कीमती सामान भी चोरी कर लिया। पीड़िता ने घटना के चार दिन बाद चित्तूर पुलिस से संपर्क किया और शिकायत दर्ज कराई।
साईनाथ ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा, ‘‘तीनों आरोपियों की पहचान मुरकंबट्टू निवासी महेश तथा किशोर तथा सांतापेटा निवासी हेमंत प्रसाद के रूप में हुई है।'' उन्होंने बताया कि पीड़िता को चित्तूर सरकारी अस्पताल के ‘वन स्टॉप सेंटर' में स्थानांतरित कर दिया गया और वहां कानूनी प्रक्रियाओं के तहत पुलिस की एक अधिकारी ने उसका बयान दर्ज किया।
पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) और एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।