सिक्किम और पश्चिम बंगाल की यात्रा के लिए रवाना हुए तिब्बत आध्यात्मिक नेता दलाई लामा

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 03:30 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क. तिब्बत के आध्यात्मिक नेता दलाई लामा सिक्किम और पश्चिम बंगाल की यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। 12 से 14 दिसंबर तक उपदेश देने का कार्यक्रम है। इस यात्रा से भारत और चीन के बीच चल रहे सीमा तनाव को लेकर कूटनीतिक चर्चा शुरू हो गई है। अपनी यात्रा के दौरान दलाई लामा गंगटोक में उपदेश देंगे, जो चीन सीमा से लगभग 50 किलोमीटर दूर है।

PunjabKesari
दलाई लामा सिक्किम राज्य सरकार के अनुरोध पर पलजोर स्टेडियम में ग्यालसी थोकमे सानपो की बोधिसत्व की 37 प्रथाओं पर शिक्षा देंगे। इसके बाद वह 14 दिसंबर को पश्चिम बंगाल के सालुगाड़ा में प्रवचन के लिए प्रस्थान करेंगे। वह एक सामान्य शिक्षण देंगे और सेड-ग्यूड मठ में बोधिचित्त (सेमकी) की पीढ़ी के लिए समारोह का संचालन करेंगे।

PunjabKesari
दलाई लामा के सचिव छेमि रिग्जिन ने कहा- परम पावन सिक्किम राज्य सरकार और सीएम प्रेम सिंह तमांग के निमंत्रण पर सिक्किम जा रहे हैं और वह दो दिनों के लिए वहां रहेंगे, जिसके दौरान वह पलजोर स्टेडियम में उपदेश देंगे। सार्वजनिक शिक्षण और अगले दिन परम पावन के लिए एक राजकीय भोज होगा और फिर 14वीं सुबह वह सालुगाड़ा जाएंगे और वह वहां सार्वजनिक शिक्षण देंगे।


उन्होंने आगे कहा- सिक्किम एक बहुत ही महत्वपूर्ण राज्य है और वास्तव में यह सिक्किम ही था जहां परमपावन पहली बार 1956 में बुद्ध जयंती की 2500वीं वर्षगांठ में भाग लेने के लिए भारत आए थे। इसलिए तब से उन्होंने कई बार सिक्किम का दौरा किया है और वह शांत हो गए हैं जब भी वह सिक्किम जाते हैं तो भावुक हो जाते हैं क्योंकि जब वह पहली बार 1956 में सिक्किम पहुंचे थे, जैसा कि मैंने पहले कहा था, वह इसे लेकर काफी भावुक महसूस करते थे। खैर, सिक्किम भारत सरकार का एक राज्य है इसलिए चीन को नाराज होने का कोई कारण नहीं है क्योंकि चीन भी सिक्किम को भारत के एक राज्य के रूप में मान्यता देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News