डल झील की सफाई में मिला पाकिस्तानी ''फुस्स'' मिसाइल का मलबा, ''ऑपरेशन सिंदूर'' की यादें हुई ताजा

punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:44 PM (IST)

नेशनल डेस्क : जम्मू-कश्मीर की ऐतिहासिक डल झील में शनिवार को एक सनसनीखेज खोज हुई है। झील संरक्षण एवं प्रबंधन प्राधिकरण की सफाई टीम को मई में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान फटे मिसाइल का मलबा मिला है। यह खोज पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच हुई सैन्य झड़प की याद दिला रही है, जब दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर मिसाइलें दागी थीं। मलबे को तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया है, जहां इसकी जांच शुरू हो गई है।

सफाई अभियान के दौरान मलबा बरामद
झील प्राधिकरण की नियमित सफाई मुहिम के दौरान कर्मचारियों को एक शेल का टुकड़ा मिला, जो स्पष्ट रूप से विस्फोट से क्षतिग्रस्त था। अधिकारियों के अनुसार, यह मलबा 10 मई 2025 को हुई घटना से जुड़ा प्रतीत होता है, जब श्रीनगर में जोरदार धमाकों की गूंज सुनाई दी थी। डल झील में एक मिसाइल जैसी वस्तु गिरी थी, जिसके गिरने पर झील की सतह से धुआं उठता दिखा। उसी दिन शहर के बाहरी इलाके लासजान से भी एक संदिग्ध वस्तु बरामद की गई थी। सुरक्षाबलों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रारंभिक मलबा निकाला था, लेकिन अब यह नया टुकड़ा मिलने से जांच को नई दिशा मिल सकती है।

10 मई को श्रीनगर में हुए धमाके
10 मई 2025 को श्रीनगर में कई जोरदार विस्फोट दर्ज किए गए थे। स्थानीय निवासियों ने मिसाइलों की आवाज सुनी, और डल झील में गिरावट के बाद धुंधला धुआं देखा गया। यह घटना भारत-पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण दौर की थी, जब दोनों देशों की सेनाओं के बीच सीमा पर झड़पें तेज हो गई थीं। पाकिस्तान की ओर से दागी गई मिसाइलों में से एक का यह मलबा होने की संभावना है, जो अब पुलिस हिरासत में है।

ऑपरेशन सिंदूर: पहलगाम हमले का बदला
ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य कार्रवाई का नाम था, जो 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए क्रूर आतंकी हमले के जवाब में शुरू किया गया। पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने 26 पर्यटकों को उनके धर्म पूछकर बेरहमी से मार डाला था। इस हमले की जिम्मेदारी द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जो लश्कर-ए-तैयबा का एक गुट माना जाता है। भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया, जिसमें पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल और हवाई हमले किए गए। इन हमलों में सैकड़ों आतंकी मारे गए।

पाकिस्तान ने जवाबी कार्रवाई में ड्रोन और मिसाइलें दागीं, लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन्हें नष्ट कर दिया। इस दौरान कई पाकिस्तानी विमान गिराए गए, और भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस तबाह कर दिए। परिणामस्वरूप, पाकिस्तान ने सीजफायर की मांग की, और 10 मई को संघर्ष विराम हो गया। यह ऑपरेशन भारत की आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक नीति का प्रतीक बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Shubham Anand

Related News