Cylinder Blast: सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा, 4 महिलाओं समेत 6 लोग घायल... एक मासूम की मौत

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। कांडी थाने के अंतर्गत रामेश्वरपुर गांव में बुधवार सुबह घर में खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर फट गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि पूरा घर ध्वस्त हो गया और देखते ही देखते आग की लपटों ने सब कुछ अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक ही परिवार के छह सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि एक मासूम बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार के लोग सुबह का खाना बना रहे थे। अचानक सिलेंडर में धमाका हुआ और तेज आवाज के साथ आग फैल गई। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग मदद के लिए दौड़ पड़े। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

स्थानीय लोगों ने घायलों को गोकरण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए बहारामपुर स्थित मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों में एक पुरुष और चार महिलाएं शामिल हैं।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में गैस लीकेज को हादसे की वजह माना जा रहा है। हादसे के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग सदमे में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News